बोकारो, अक्टूबर 8 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड क्षेत्र में पेंशन मामलें पर लापरवाही, अनियमितता सहित किसी भी प्रकार के गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर बीडीओ प्रदीप कुमार ने सीधी कार्रवाई करने का चेतावनी दिया। बीडीओ ने कहा कि वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन संबंधित परेशानी होने पर लोग सीधे उनसे संपर्क कर सकते है। वही बीडीओ ने कनारी पश्चिमी पंचायत की दिव्यांग मनिता कुमारी को त्वरित दिव्यांग पेंशन की स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया। इस बाबत बीडीओ ने कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति पेंशन से वंचित न रहे, इसको लेकर विशेष अभियान के तहत काम किया जा रहा है। प्रत्येक पंचायत गांव में जरूरतमंद लोगों का पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत सचिव सहित अन्य के माध्यम से सूची लिया जाता है। साथ ही पंचायत गांवों का निरीक्षण करते हुए स्वंय भी ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उनके समस्याओं...