फरीदाबाद, फरवरी 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों न. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम अधीक्षण अभियंता जितेंद्र कुमार ढुल के साथ बैठक कर कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की मांग की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों न. अधीक्षण अभियंता को बताया कि पेंशनभोगियों, कर्मचारियों और उनके आश्रितों का डेटा एन आई सी के पोर्टल पर अपलोड करने, मेडिकल बिलों का भुगतान एक महीने के अंदर करने, 31 मार्च 2004 से मोडिफाइड एसीपी का लाभ देने, वर्ष 2016 से पेंशन संशोधन के सभी मामले निपटाने, फोटोयुक्त पीपीओ बुक जारी करने, दो लाख रुपये तक के मेडिकल बिलों के लिए कार्यकारी अभियंता को अधिकृत करने औरचार लाख रुपये तक के बिलों के लिए अधीक्षण अभियंता को अधिकृत करने का आग्रह किया गया है। एसोसिएशन न. कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की मांग...