पूर्णिया, फरवरी 19 -- --- -स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी 24 घंटे नियमित रूप से कार्य करे -कोषागार एवं स्ट्रांग रूम का तीन घंटे तक गहन निरीक्षण पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित कोषागार एवं स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित पाये गए। जिलाधिकारी द्वारा लगभग तीन घंटे तक कोषागार कार्यालय एवं वज्रगृह का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजी अनुक्रमणिका पंजी, रोकड़ पंजी, आगत एवं निर्गत पंजी तथा विभिन्न पंजियों का विस्तृत अवलोकन किया गया, जो अद्मतन एवं सुव्यवस्थित पाया गया। इसी क्रम में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के कार्यालय के कर्मियों का पेंशन भुगतान से संबंधित मामले में आवश्यक कागजात संबंधित डीडीओ से समन्...