पीलीभीत, अप्रैल 20 -- समाज कल्याण विभाग की तरफ से पेंशन भुगतान के लिए सूची में शामिल लाभार्थियों का सत्यापन शुरू हो गया है। इसमें दस मई तक रिपोर्ट मांगी गई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम व बीडीओ को भी निर्देश जारी किए गए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी चंद्रमोहन बिश्नोई ने बताया कि बुजुर्गों को बेहतर जीवन देने के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना चलाई जा रही है। वास्तविक और पात्र लाभार्थियों के लिए नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में पेंशन भुगतान के लिए सूची में शामिल लाभार्थियों का सत्यापन शुरू हुआ है। जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण को दस प्रतिशत पेंशनरों का क्रॉस वेरिफिकेशन किया जाएगा। जीवित पेंशनर्स को मृतक दर्शाए जाने वाले सत्यापनकर्ता अधिकारी और कर्मचारी पर कार्यवाही होगी। वृद्धावस्...