रामगढ़, अगस्त 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ ब्लॉक परिसर स्थित पेंशन भवन में रविवार को एनएमओपीएस झोटेफ़ के बैनरतले कर्मचारी शक्ति समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी शामिल हुईं। समारोह में विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों शिक्षक एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान संगठन की ओर से शिक्षक संवर्ग एमएसीपी, राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष, शिशु शिक्षण भत्ता समेत 11 सूत्री ज्वलंत मुद्दों को विधायक के समक्ष रखा गया। कर्मचारियों ने विधायक से इन मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आग्रह किया। इस पर विधायक ममता देवी ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही इन मांगों को राज्य सरकार के समक्ष रखेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...