श्रावस्ती, अगस्त 2 -- श्रावस्ती,संवाददाता। पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन करते हुए अटेवा के जिलाध्यक्ष स्वप्निल पाण्डेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया कि एनपीएस व्यवस्था न्याय पूर्ण नहीं है। इसलिए एक नई पेंशन व्यवस्था यूपीएस लेकर आई है। लेकिन यूपीएस एनपीएस से भी ज्यादा नुकसानदेय है। जिससे कर्मचारी असंतुष्ट व चिंतित है। पुरानी पेंशन व्यवस्था शिक्षक, कर्मचारियों व अधिकारियों के हित में है एवं वास्तविक रूप से सामाजिक सुरक्षा का आधार स्तंभ है। इसलिए प्रदेश भर का शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी पुरानी पेंशन की मांग कर रहा है। इस मौके पर ज्ञान प्रकाश रॉय, पुण्डरीक पाण्डेय,डॉ रविशंकर सिंह, संद...