शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष मसरूफ अली और महामंत्री जगपाल के नेतृत्व में पहुंचे शिक्षकों ने कहा कि पेंशन लाभ नियमावली 1961 के नियम 3(8) के तहत शिक्षामित्र से नियुक्त सहायक अध्यापकों को ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) का लाभ दिया जाए। ज्ञापन में कहा गया कि जिनकी नियुक्ति 28 मार्च 2025 से पूर्व शिक्षामित्र के रूप में हो चुकी थी और अब वे नियमित नियुक्ति के तहत पूर्णकालिक सहायक अध्यापक बन चुके हैं, उन्हें प्रदेश के अन्य जनपदों की तरह ओपीएस विकल्प पत्र जमा करने का अवसर दिया जाए। इसके साथ ही जनपद के समस्त पात्र अध्यापकों की सूची बनाकर उसे अपर...