महाराजगंज, अगस्त 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा करमहा टोला बड़की मैनहिया निवासी एक दिव्यांग युवक से पेंशन बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम थाना महराजगंज ने पीड़ित बबलू निवासी ग्राम सभा करमहा टोला बड़की मैनहिया थाना बृजमनगंज की तहरीर पर आरोपी राजनीश उर्फ राजन निवासी ग्राम सभा उसका राजा थाना उसका जनपद सिद्धार्थनगर के विरुद्ध आईटी एक्ट व धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। तहरीर के मुताबिक पीड़ित अग्रहरि ट्रेडर्स ढोढ़घाट पर आता जाता था। करीब दस वर्ष पूर्व उसी दुकान का मुनीब रजनीश निवासी ग्राम सभा उसका राजा के संपर्क में वह आया। मुनीब रजनीश ने उसे दिव्यांग पेंशन दिलाने के नाम पर उसे झांसे में लेकर उससे आधार कार्ड व फोटो की मांग की। उसे ठगी का अहसास तब हुआ जब इस घटना के करी...