पटना, जून 21 -- भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने राज्य सरकार की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किए जाने पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि महज 13 रुपये से Rs.37 रुपये प्रतिदिन किया गया। उन्होंने सवाल किया कि क्या यही बुजुर्गों और दिव्यांगों की जिंदगी की कीमत है? उन्होंने आरोप लगाया कि पेंशन में बढ़ोतरी लोगों की तकलीफ पर चुनावी सौदा है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब ठगी नहीं जाएगी। वह जानती है कि इस विफल सरकार ने गरीबों की जिंदगी से मुंह मोड़ लिया है। भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने राज्य सरकार से सवाल और जवाब मांगा कि बिहार के करीब एक करोड़ परिवार Rs.6,000 मासिक आय से भी कम पर क्यों गुज़ारा करने को मजबूर हैं? बिहार में योजना कर्मियों को देश में सबसे कम वेतन क्यों मिलता है? न्यूनतम मज़दूरी का भुगता...