लखनऊ, सितम्बर 26 -- सार्वजनिक उपक्रमों व निजी संस्थानों के पेंशनरों की न्यूनतम पेंशन न बढ़ाये जाने के खिलाफ शुक्रवार को पेंशनरो ने गोमती नगर स्थित ईपीएफओ कार्यालय पर सभा कर प्रदर्शन किया। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले पेंशनरों व कर्मचारियों ने विरोध रैली निकलकर ईपीएफओ की मनमानी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने कहा कि पेंशनर बीते नौ वर्षों से शांतिपूर्ण आंदोलन कर न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए प्रति माह, महंगाई भत्ता और पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। केंद्रीय श्रम मंत्री द्वारा बार-बार पेंशन बढ़ोतरी का आश्वासन दिए जाने के बावजूद अभी तक ईपीएफओ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केएस तिवारी ने कहा कि सरकार असंवेदनशील हो गई है। हर रो...