गोरखपुर, सितम्बर 6 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति गोरखपुर की मासिक बैठक शनिवार को बस स्टेशन परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता वृंदावन शुक्ल ने की। इसमें पेंशनर्स ने भाग लेकर पेंशन बढ़ोतरी समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति पर चर्चा की। बैठक में 4 व 5 अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए आंदोलन में गोरखपुर मंडल से भागीदारी के लिए गए साथियों के प्रति आभार जताया गया। साथ ही, 6 अगस्त को संसद भवन के प्रवेश द्वार पर सांसदों द्वारा किए गए प्रदर्शन के लिए भी आभार जताया गया, जिसमें ईपीएस पेंशन बढ़ोतरी की मांग को प्रमुखता से उठाया गया था। बैठक में चिंता जताई गई कि 19 अगस्त को केंद्रीय श्रम मंत्री ने ईपीएस पेंशन में वृद्धि का आश्वासन देने के बावजूद कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है। चेतावनी दी कि यदि ...