गया, जून 21 -- सरकार की ओर से वृद्धा, विकलांग और विधवा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपए किए जाने पर जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में जदयू युवा नेता अजीत कुमार शर्मा व पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मीणा देवी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर खुशी जताई। अजीत शर्मा ने बताया कि पेंशन राशि बढ़ने से जरूरतमंदों को आर्थिक राहत मिलेगी। स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस निर्णय की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...