लखनऊ, मार्च 2 -- अटेवा की ओर से रविवार को मोहनलालगंज से सांसद आरके चौधरी को पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण की समाप्ति के लिए ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने सांसद से प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को पत्र लिखने का अनुरोध किया। साथ ही लोकसभा में पुरानी पेंशन व निजीकरण के मुद्दे को मुखरता से उठाने की बात कही। सांसद ने भरोसा दिलाया कि वे इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे। इस मौके पर उप्र लेखपाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम मूरत यादव, लविवि कॉलेज शिक्षक एसोसिएशन की महामंत्री अंशू केडिया, उप्र आउटसोर्स संविदा कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री सच्चिदानंद मिश्रा, पीजीआई नर्सेज संघ की अध्यक्ष लता सचान, पशुपालन विभाग के प्रदेश महामंत्री नीलमणि नरसिंह राव, रेलवे ओबीसी संघ से कोषाध्यक्ष विजय कुमार यादव मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि पुर...