चंदौली, जनवरी 8 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव के रहने वाले सेवानिवृत्त रेलकर्मी को बीते तीन दिन पहले पेंशन बंद होने का फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि डीआरएम कार्यालय से बोल रहे है। इसके बाद ओटीपी बताने पर क्रमवार रिटायर्ड रेलकर्मी के खाते से 4.99 लाख निकाललिया गया। पीड़ित रेलकर्मी ने इसकी शिकायत बीते बुधवार की देर शात कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई में जुटी है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव निवासी अरूण कुमार शर्मा पीडीडीयू रेलवे में सीनियर टेक्निशियन पद पर तैनात थे। वह बीते जनवरी 2025 में रिटायर हुए थे। बीते सोमवार को साइबर ठग ने उनके मोबाइल पर फोन किया कि वह डीआरएम कार्यालय से बोल रहा है। बताया कि आपका पेंशन बंद हो जाएगा। रिटायर्ड रेलकर्म...