रुद्रपुर, जुलाई 6 -- खटीमा। जिला कोषागार में 14 राज्य आंदोलनकारियों के प्रपत्र छूट गए हैं, जिससे इनका सत्यापन कार्य नहीं हो पाया है। छूट गए प्रपत्र दो सप्ताह बाद भी खटीमा उप कोषागार में नहीं पहुंचने से आंदोलनकारियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि पेंशन प्रपत्र नहीं पहुंचने से उनके सत्यापन का कार्य नहीं हो पाया है, जिससे उन्हें पेंशन मिलने में देरी हो रही है। पहले ही तीन माह से उनकी पेंशन खातों में नहीं आने से आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आंदोलनकारियों ने जल्द पेंशन प्रपत्र जिले से उप कोषागार में भेजे जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...