अल्मोड़ा, दिसम्बर 22 -- अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। आश्वासन के बाद भी पेंशन प्रकरणों का निस्तारण नहीं होने पर नाराजगी जताई। निदान नहीं होने पर 12 जनवरी से भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी। ज्ञापन में संघ के सदस्यों ने कहा कि लंबे समय से पेंशन प्रकरणों के निस्तारण के लिए संघ की ओर से आंदोलन किया गया था। समझौते के बाद वित्त अधिकारी की ओर से सर्विस बुकों का सत्यापन कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी पेंशन प्रकरणों के निस्तारण को कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने वादाखिलाफी का आरोप लगा समझौते के अनुसार कार्रवाई करने की मांग की। संघ के जिलाध्यक्ष हीरा सिंह मेहरा ने कहा कि 11 जनवरी तक निस्तारण नहीं होने पर 12 जनवरी से वह सीईओ कार्यालय में भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे। महामंत्री विजय सिंह गैड़ा, कोषाध्य...