शाहजहांपुर, मई 17 -- कलान, संवाददाता। कलान नगर पंचायत में पेंशन पोर्टल चालू कराने के लिए चेयरमैन हरनारायण गुप्ता ने सभासदों के साथ राज्यमंत्री को पत्र दिया। मंत्री से जल्द पोर्टल चालू कराने की मांग की है। गुरुवार देर रात कलान पहुंचे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण का चेयरमैन ने कार्यकर्ताओं साथ फूल मालाओं से स्वागत किया। नगर पंचायत की बड़ी समस्या पेंशन पोर्टल को लेकर अवगत कराते हुए मंत्री को पत्र दिया। बताया नगर में काफी लाभार्थी पेंशन के लिए भटक रहे हैं। पोर्टल न होने के कारण पेंशन से वंचित हैं। मंत्री ने जल्द पोर्टल चालू कराए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान दिलीप गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, संदीप कुमार, अमन गुप्ता, वीरेश सक्सेना, दीपक नंदवंशी, आर्यन गुप्ता, धर्मेन्द्र राठौर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...