लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। केंद्र सरकार के 8वें वेतन आयोग को भेजे गये टर्म्स आफ रिफरेन्स में पेंशन पुनरीक्षण व अन्य पेंशनरी लाभों का विषय न भेजने के कारण प्रदेश के पेंशनरों में भारी असन्तोष व्याप्त है। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा है कि वे हम बुजुर्गों को न्याय प्रदान करें। संगठन के अध्यक्ष अमरनाथ यादव एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएल कुशवाहा ने बताया कि 8वें वेतन आयोग में पेंशनरों का विषय न होने के कारण कोई संस्तुति आने की सम्भावना न होने से प्रदेश के पेंशनर बहुत ही दुखी है। संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस आयोग के पहले के आयोगों में पेंशनर्स का विषय सम्मिलित रहता रहा है और संस्तुतियां भी आती रही हैं। केन्द्रीय सरकार ने 8व...