प्रयागराज, नवम्बर 21 -- प्रयागराज। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की मासिक बैठक शुक्रवार को श्रम हितकारी केंद्र, राजकीय मुद्रणालय में आरपी पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में केंद्र सरकार के 8वें वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस में पेंशन पुनरीक्षण को शामिल न किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई गई। प्रांतीय अध्यक्ष अमर नाथ यादव की ओर से प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र का हवाला देते हुए कहा गया कि पहली बार पेंशनरों के हित वेतन आयोग के दायरे से बाहर कर दिए गए हैं। पेंशनरों ने चेताया कि यदि पेंशन संबंधी मुद्दों को शामिल नहीं किया गया तो 29 नवंबर को कैंडल मार्च निकालकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही 15 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तावित धरने में भी प्रयागराज के पेंशनर शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...