हमीरपुर, दिसम्बर 15 -- हमीरपुर, संवाददाता। पेंशनरों ने विभिन्न मांगो को लेकर नगर पालिका स्थित अम्बेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अम्बेडकर पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा निकालकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौपा। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामचरन साहू के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि वित्त विधेयक 2025 में पेंशनरों में तिथि के आधार पर विभेद पैदा किया गया है। केंद्रीय आठवें वेतन आयोग के गठन विषयक जारी नोटिफिकेशन में पेंशन पुनरीक्षण एवं अन्य पेंशनरी अनुसंशाओ के पुनरीक्षण को शामिल नहीं किया गया है। पुरानी पेंशन ओपीएस को बहाल नहीं किया जा रहा है। केंद्रीय आठवें वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस में सेवानिवृत्त पेंशनरों के पेंशन पुनरीक्षण और अन्य लाभों को शामिल करने ...