रांची, जून 12 -- रांची, संवाददाता। रेलवे से सेवानिवृत्तकर्मी को पेंशन पास कराने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 18 लाख रुपए ठग लिए। मामला धनबाद के तेतुलमारी थाना क्षेत्र का है। पीड़ित ने साइबर सीआईडी थाने में मामला दर्ज कराया है। उसने एफआईआर में बताया कि 4 जून को धनबाद डीआरएम ऑफिस का कर्मचारी के नाम से फोन आया। कहा कि उनकी पेंशन के लिए खाता नंबर और ओटीपी चाहिए। इसके बाद उन्होंने कॉलर को ओटीपी बता दिया। इसके बाद उनके खाते से 18 लाख रुपए चार अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए गए। घटना के बाद पीड़िन ने नजदीकी साइबर थाने में मामला दर्ज कराया। साथ ही झारखंड के साइबर सीआईडी में भी शिकायत की। जनता के लिए सलाह साइबर थाना ने लोगों से कहा है कि वे किसी अनजान कॉलर को बैंक की जानकारी न दें। किसी भी प्रकार की संदेहास्पद कॉल आने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइ...