मऊ, जुलाई 2 -- मऊ। कताई मिल पेंशनर संघ की बैठक मंगलवार को भाकपा माले जिला कार्यालय पर हुई। बैठक के दौरान पेंशन को लेकर सरकार से चल रही वार्ता के संबंध में विचार विमर्श हुआ। सभी ने एक स्वर में कहा कि पेंशन के लिए हम आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। कताई मिल मजदूरों को संबोधित करते हुए पेंशनर संघ के जिला मंत्री श्रीराम सिंह ने कहा कि कहा कि मजदूर अपने जीवन का कीमती समय देश की सेवा में दिया है। जब मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने की बात आ रही है तो सरकार पेंशन देने में आनाकानी कर रही है। मजदूरों का आंदोलन एक ताकत के साथ खड़ा है। हमें अपने हक की लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। कताई मिल पेंशनर संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि कोई भी संघर्ष बिना एकता के नहीं जीता जा सकता है। हमारी लड़ाई आने वली पीढ़ी की लड़ाई है। भाकपा माले क...