भागलपुर, जुलाई 12 -- प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पेंशन लाभुकों के चेहरे पर शुक्रवार को वो खुशी दिखी जो शायद पहले नहीं दिखी थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जब लाभुकों के खाते में बढ़ी हुई पेंशन राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई तो पूर्व से पंचायत भवनों, स्कूलों तथा ट्रायसम भवन में भी बैठे तथा एलईडी, प्रोजेक्टर, लैपटॉप आदि पर देख रहे वृद्धजनों के चेहरे ऐसे खिल उठे जैसे बहुत बड़ी नौकरी मिल गई हो। बारा पंचायत भवन में मोबाइल से उपस्थित लाभुक 400 में से केवल 25 उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...