लखनऊ, जुलाई 15 -- अखिल भारतीय स्टेट गवर्नमेंट पेंशनर्स फेडरेशन और उप्र. में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन और शिक्षक महासंघ ने मांगों के पूरा न होने पर कर्मचारियों ने धरना दिया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि मूलभूत मांगों के प्रति सरकार की उदासीनता एवं आठवें वेतन आयोग की घोषणा के बाद उसका पालन न करने से लाखों कर्मचारी शिक्षक पेंशनर्स बेहाल हैं। कर्मचारी नेताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांगों का अनुस्मारक ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपा। स्व. बीएन सिंह की प्रतिमा पर धरना दिया। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरनाथ यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश भर में 50 हजार...