बरेली, अप्रैल 22 -- बरेली। सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की प्रांतीय इकाई के आह्वान पर मंगलवार को दामोदर स्वरूप पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया। संगठन ने पेंशन नियमावली में बदलाव को लेकर नाराजगी जाहिर की। पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय सिविल सेवा नियमावली में वित्त विधेयक 2025 के माध्यम से संशोधन का बिल पास किया है। अब सरकार को यह अधिकार मिल गया है कि वह सेवानिवृत्ति की तिथि के आधार पर पेंशनर्स में भेदभाव कर सकती है। इससे हम लोगों के सामने आठवें केंद्रीय वेतन आयोग की परिधि से बाहर किए जाने का खतरा भी मंडरा रहा है। इसको तत्काल वापस लिए जाने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...