धनबाद, अक्टूबर 5 -- धनबाद बिजली विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशन नहीं मिलने से परेशान हैं। राज्य बिजली कामगार यूनियन के महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने कहा कि पेंशन नहीं आने से लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा। दुर्गापूजा से पूर्व हर साल पेंशन आ जाती थी, लेकिन इस बार नहीं आयी। अधिकतर ऐसे कर्मी हैं, जो कई बीमारियों से पीड़ित हैं और पैसे के अभाव में दवा तक नहीं ले पा रहे हैं जबकि जेबीवीएनएल अध्यक्ष ने एक तारीख तक सभी पेंशन भुगतान का आदेश जारी किया था। इसके बावजूद पेंशन नहीं मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...