पौड़ी, मई 29 -- समाज कल्याण विभाग से संचालित पेंशन और छात्रवृत्ति योजनाओं में लाभार्थियों की आधार सीडिंग किए जाने को लेकर जिले में विशेष अभियान चल रहा है। अभियान के तहत 18 जून तक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा सभी ब्लॉकों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह दुबड़िया ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर उन सभी पेंशनधारकों व छात्रवृत्ति योजना का लाभ हेतु छात्र-छात्राओं की आधार सीडिंग कराना अनिवार्य है, जिनके खाते अब तक आधार से लिंक नहीं हुए हैं। बताया कि यदि लाभार्थियों द्वारा समय रहते आधार सीडिंग नहीं कराई जाती है, तो भविष्य में उन्हें पेंशन एवं छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ मिलना संभव नहीं होगा। बताया कि शिविरों के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा ऐसे पेंशन लाभार्थियों के लिए आधार सीडेड ख...