लखनऊ, मई 6 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रदेश के सभी कोषागारों को निर्देश दिया है कि लोन लेने वाले पेंशनधारकों के खाते में पेंशन भेजने से पहले हर माह उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए उनका कुशलक्षेम जानने के बाद ही पेंशन का भुगतान किया जाए। वित्तमंत्री ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोषागारों की समीक्षा के दौरान पेंशनधारकों की शिकायतों पर समाधान का आश्वासन दिया। किसी भी कोषागार में पेंशनरों को परेशान करने की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिलों को पास करने में देरी न की जाए। सभी कोषागारों में पेंशनर्स के बैठने की जगह, स्वच्छ पेयजल व पंखा इत्यादि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। सभी कोषागारों में शौचालय व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। पेंशनर्स के ...