मऊ, सितम्बर 19 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र में पेंशन दिलाने का झांसा देकर एक बुजुर्ग मज़दूर के साथ ठगी और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। ग्राम हसनपुर निवासी रामभवन प्रजापति ने थाना कोपागंज में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बुजुर्ग के अनुसार, ग्राम लाड़नपुर निवासी एक युवक ने पेंशन दिलाने के नाम पर उसका आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी ली। इसके बाद उसके नाम से लोन करवा लिया। रामभवन ने बताया कि कोपागंज स्थित स्टेट बैंक शाखा के खाते से हर महीने पैसा कट रहा है। आरोप है कि 15 सितंबर को दोपहर लगभग 12 बजे जब रामभवन ने फोन कर पैसे कटने की जानकारी ली तो युवक ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और फोन काटकर मोबाइल बंद कर दिया। पीड़ित ने थाना प्रभारी निरीक्षक से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई क...