रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- रुद्रपुर। मंगलवार को जिला कोषागार में साप्ताहिक पेंशन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. पूर्णिमा वर्मा ने पेंशनरों को अपने शरीर को स्वस्थ और सक्रिय बनाए रखने को उपयोगी सुझाव दिए। उन्होंने नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने पर विशेष बल दिया। कोषाधिकारी धीरज तिवारी तथा सहायक कोषाधिकारी कमलेश चन्द्र संग्रौला, राजीव वर्मा एवं भगवत सिंह बोरा ने पेंशनरों को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में 50 से अधिक पेंशनरों ने भाग लिया और अपने जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल रूप से जमा कराए। यहां दिनेश कुमार सिंह, हरीश सिंह, कल्याण सिंह, गगन गुणवन्त, योगिता सिंगवाल, शिखा छाबड़ा, नाहिल, सूरज मिश्रा, भावना जोशी...