मिर्जापुर, दिसम्बर 13 -- जिगना। छानबे ब्लाक के काशी सरपती एवं बिहसड़ा खुर्द गांव में शुक्रवार को संपन्न हुए चौपाल में अधिकारियों ने आंगनबाड़ी और कोटेदार की क्लास लगाई। काशी सरपती गांव में अधिकारियों ने प्रधान संजू देवी को पिछली कतार में बैठा दिया। घूंघट की ओट में महिला प्रधान शांत मुद्रा में बैठी रहीं। दलित बस्ती की अंत्योदय कार्डधारक कमला देवी एवं अन्य महिलाओं ने कोटेदार पर राशन की कटौती करने का खुला आरोप लगाया। भगवंती ने छह माह से विधवा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत करते हुए आरोप लगया कि पुन: चालू कराने के लिए पैसे की मांग हो रही है। नेबुला देवी एवं अन्य महिलाओं ने चार महीने में एक महीने ही पोषाहार मिलने की शिकायत की। उपायुक्त एनआरएलएम रमाशंकर सिंह ने तत्काल पोषाहार वितरण करने का निर्देश दिया। मनरेगा योजना के कार्यों का सत्यापन किया गया। स...