समस्तीपुर, जनवरी 19 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के गोपालपुर पूर्वी गांव के देवन राउत की 102 वर्षीय पत्नी दुलारिया देवी सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर पेंशन के लिए भटक रही थी। पूछने पर उसने बताया कि पहले हमको पेंशन मिलता था परंतु कई महीना से फिंगर काम नहीं करने के कारण पेंशन नहीं मिल पा रहा है। इसके कारण इस उम्र में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उक्त महिला ने बताया कि गांव में लोगों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में फिंगर ठीक किया जाएगा परंतु सोमवार को जब प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर विभिन्न कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद फिंगर का काम नहीं हो पाया तो मजबूरन घर वापस जा रहे हैं। वही बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त वृद्ध महिला की समस्या की जांचोपरांत त्वरित निष्पादन किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...