रामगढ़, दिसम्बर 17 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। झारखंड पेंशनर कल्याण समाज रामगढ़ के जिला कार्यालय, अनुमंडल परिसर में जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को राष्ट्रीय पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सेवा निवृत्त रक्षा विभाग के अधिकारी स्वर्गीय डीएस नकारा के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उपस्थित पेंशनरों ने उनके संघर्ष और योगदान को याद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय डीएस नकारा ने 1972 में सेवा निवृत्ति के बाद पेंशन प्रणाली की विसंगतियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए सेवा निवृत्ति की तिथि के आधार पर पेंशन में भेदभाव को अनुचित बताया और स्पष्ट किया कि पे...