कन्नौज, मई 3 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया गया। यहां पहुंचे ग्रामीणों ने साफ-सफाई कराने के साथ ही पेंशन और आवास दिलाए जाने की भी अधिकारियों से गुहार लगाई। चौपाल के दौरान गोदभराई व अन्नप्राशन की रस्म भी निभाई गई। क्षेत्र की ग्राम पंचायत रनवीरपुर में आयोजित हुई चौपाल के दौरान डीसी मनेरगा दिनेश कुमार व खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। यहां तीन ग्रामीणों ने पेंशन दिलाए जाने की मांग की। साथ ही दो लोगों ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने की गुहार लगाई। इसके अलावा एक ग्रामीण ने नाली बनवाए जाने व गंदगी को लेकर अपनी समस्या को रखा। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया। चौपाल के दौरान कई गर्भवतियों की गोदभराई व अन्न...