नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। बुजुर्गों की पेंशन के लिए आवेदन का प्रयास कर रहे लोगों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। इस योजना के लिए आगामी 2 अक्तूबर के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। फिलहाल बड़ी संख्या में लोगों द्वारा आवेदन का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन यह स्वीकार नहीं हो रहे हैं। इसके लिए सभी तैयारियां संबंधित विभाग द्वारा की जा रही हैं। जल्द ही सरकार आवेदन तिथि की घोषणा कर सकती है। बीते 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर दिल्ली में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और घोषणाएं की गई थीं। इनमें 50 हजार बुजुर्गों के लिए नई पेंशन योजना की घोषणा भी शामिल थी। इसके बाद से ही बड़ी संख्या में बुजुर्गों द्वारा दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर आवेदन का प्रयास किया जा रहा है, लेक...