हरदोई, दिसम्बर 2 -- बेहटा गोकुल। बेहटागोकुल थानाक्षेत्र के कस्बा शिरोमणि नगर में सोमवार रात पेंशन के रुपये न देने पर बेटे ने वृद्ध मां के सिर ईंट मार हत्या कर दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। शिरोमणि नगर निवासी 70 वर्षीय शकुन्तला देवी पत्नी स्व अवध बिहारी अग्निहोत्री अपने दोनों बेटे परेडी, छोटे भैया और परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं। शकुंतला के पति जीआरपी में सिपाही थे। उसकी पेंशन उन्हें मिलती है। नवंबर में पेंशन के अभिलेखों के वेरीफिकेशन के लिए शकुंतला और पैरेडी गांव आए थे। तब से दोनों यहीं रह रहे थे। सोमवार को पेंशन की धनराशि खाते में आ गई थी। इसकी जानकारी उसके बेटे परेडी को हुई। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात परेडी ने मां से रुपये मांगे। मना करने पर उसने पास पड़ी ईंट से मां के सिर पर मार दी...