आरा, जुलाई 10 -- आरा, हमारे संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से बढ़ी हुई पेंशन राशि के डीबीटी का सीधा प्रसारण देखने और सुनने को लेकर 60 फीसदी पेंशनधारी भाग लेंगे। इस अवसर पर जिले में पहली बार जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर आज शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। जिला मुख्यालय में नागरी प्रचारिणी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें प्रभारी मंत्री सह पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता भाग लेंगे। आज पेंशनधारियों को चार सौ से बढ़कर पहली बार 11 सौ रुपए का भुगतान उनके बैंक खाते में डीबीटी से मुख्यमंत्री करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...