बरेली, नवम्बर 1 -- आंवला। मृतकों के फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र और आधार कार्ड के जरिये पेंशन बनवाकर धोखाधड़ी करने के मामले में नौ लोगों के खिलाफ कमिश्नर के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बरेली में पीलीभीत रोड स्थित नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति अध्यक्ष यासमीन की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने 17 सितंबर मंडलायुक्त को प्रार्थनापत्र दिया था। मंडलायुक्त के आदेश पर आंवला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तहसील क्षेत्र में फर्जी विधवा पेंशन और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में दलालों के घोटाला कर गरीब लोगों के खाते से फर्जी तरीके से रुपये निकालकर ठगी करने की जानकारी मिल रही थी। हरीश कुमार मोहल्ला बसन्त बिहार कॉलोनी, शान्ति स्वरुप मोहल्ल...