बरेली, अप्रैल 21 -- प्रवक्ता पिता की मौत के बाद 16 साल तक फर्जीवाड़ा कर पेंशन लेने वाले घोटालेबाज बेटे पर प्रशासन की सख्ती कारगर साबित हुई। प्रशासन ने घपलेबाज उमेश भारद्वाज से 74.66 लाख रुपये की रिकवरी कर ली है। हालांकि कानूनी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। सोहनलाल शर्मा बदायूं के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर थे। 19 सितंबर 2008 को उनकी मृत्यु हो गई थी। मौत के बाद भी 16 साल तक मृतक प्रवक्ता का बेटा उमेश भारद्वाज पेंशन लेता रहा। सोहनलाल शर्मा के आधार, पैन कार्ड पर अपना फोटो लगाकर खुद पिता की जगह पेंशन लेने लगा। ट्रेजरी के बाबुओं से साठगांठ करके उमेश भारद्वाज ने 16 साल में करीब 74 लाख की रकम निकलवा ली। मामला उजागर होने पर उमेश के खिलाफ आरसी जारी की गई थी। प्रशासन पेंशन की पूरी रकम ब्याज सहित 74.66 लाख रुपये की रिकवरी करने में का...