पाकुड़, मार्च 5 -- पाकुड़। झारखंड राज्य पेंशनर सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को भगत धर्मशाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुकुल भट्टाचार्य के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौजूद झारखंड पेंशनर समाज के अध्यक्ष शिव शंकर दूबे ने बताया कि पेंशनर व पारिवारिक पेंशनर है ये सभी लोग गांव में रहते है। सरकार उन्हें पेंशन देती हैं, लेकिन सरकार ये प्रचारित नहीं करती हैं कि हम किया सुविधा देंगे। सरजार जो सुविधा दे रही है उसके अलावे भी हम और भी मांग रखते है। यदि हम हर साल अपना जीवित प्रमाण पत्र नहीं देंगे तो हमारी पेंशन बंद हो जाएगी। पेंशन वली समस्या राज्य से लेकर केंद्र तक है। हम पेंशनरों के बीच स्वास्थ की समस्या है। बीमार पड़ते है तो ईलाज के लिए परिजनों को परेशान होना पड़ता हैं, अगर परिजन उस स्थिति में नहीं रहते हैं तो और भी परेशान...