कौशाम्बी, जून 9 -- विकास खंड कौशाम्बी के फैजुल्लापुर ग्राम पंचायत नैनुआ सलेमपुर में तैनात सफाई कर्मी ज्ञान चंद्र पुत्र राम संजीवन 17 वर्ष से दिव्यांग पेंशन का लाभ ले रहा है। पति-पत्नी व बेटे के सफाई कर्मचारी होने के बाद भी इसे दिव्यांग पेंशन के लिए पात्र किसने करार दिया यह पेंशन का सर्वे करने वालों को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है। उरई अशरफपुर निवासी ज्ञानचंद्र नवंबर 2008 में सफाई कर्मी के पद पर नियुक्त हुआ। पैर से दिव्यांग ज्ञान चंद्र सफाई कर्मचारी होने के बाद भी 17 वर्ष से दिव्यांग पेंशन का लाभ लेता चला आ रहा है। इतना ही नहीं पत्नी भी फैजुल्लापुर ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी नियुक्त है। इसका लड़का नगर पंचायत में सफाई कर्मी है। घर में हजारों रुपये का वेतन आने के बाद भी दिव्यांग पेंशन का लाभ ले रहा है। उरई ग्राम पंचायत में अब तक पता नहीं...