खगडि़या, जून 22 -- खगड़िया । नगर संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहारवासियों के हितों के लिए लगातार बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। शनिवार को राज्य के वृद्धजनों, विधवा महिलाओं, दिव्यांगों को एक बड़ी सौगात दी है। यह बातें प्रेस कांफ्रेस के दौरान पत्रकारों से जदयू के प्रदेश सचिव सुमित कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि पूर्व में सरकार द्वारा चार सौ रूपए की पेंशन राशि दी जाती थी, लेकिन इसमें अप्रत्याशित वृद्धि करते हुए 11 सौ की राशि की गई है। यह फैसला सीएम को ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि सीएम ने हमेशा बिहार की जनता के सुविधा विस्तार के लिए बेहतर करते रहे हैं। कहा कि सीएम के इस फैसले का बिहार वासियों ने भी स्वागत किया है। वहीं उन्होंने कहा कि जदयू का हर पार्टी पदाधिकारी से लेकर कार्यकत्र्ता तक सरकार व सीएम के इस फैसले का व्यापक रूप से प्र...