नवादा, जुलाई 10 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पेंशन की राशि 400 से बढ़कर 1100 रुपए हो जाने की खुशी सभी लाभुकों में है। लेकिन फिलहाल रकम के लिए अभी सभी लाभुकों को इंतजार करना पड़ रहा है। पेंशन राशि बढ़ने पर पेंशनधारियों में काफी उत्साह है और वह महसूस कर रहे हैं कि देर-सवेर उनके खाते में रकम आ ही जाएगी। कायदे से अभी जून माह की राशि ही कुछेक लाभुकों को नहीं मिल सकी है, लेकिन अनेक लाभुकों के खाते में राशि आ गई है। जुलाई माह से बढ़ी हुई राशि के पेंशन की आस सभी को लगी है। अभी तक किसी के खाते में यह राशि नहीं आई है। चूंकि कई बार एकाध माह देर से भी राशि आती रही है, इसलिए लोग निराश नहीं हैं। ज्यादातर लोगों को लग रहा है कि इसी बार से बढ़ी हुई राशि मिलनी है, इसलिए तमाम कागजी प्रक्रिया में विलम्ब हो सकता है और इसके अगस्त माह में मिलने की संभावना है। ...