गोपालगंज, जून 21 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता राज्य मंत्रिमंडल द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन में सम्मान जनक वृद्धि किए जाने पर जदयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है। जदयू जिला प्रवक्ता अभय पांडेय ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार का यह निर्णय गरीब व बेसहारा परिवारों के लिए कारगर साबित होगा। इस निर्णय से उनके जीवन-यापन में सुधार होगा ही साथ ही गरीबों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की राशि चार सौ रूपये से बढ़ाकर ग्यारह सौ रूपये होने से लाभार्थियों के जीवन में बदलाव आएगा। एनडीए की सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय ने विपक्ष को मुद्दा विहीन कर दिया है। सीएम का यह निर्णय तेजस्वी यादव के माई-बहिन योजना का करारा जवाब है। मुख्यमंत्री बातों में नहीं बल्कि काम में विश्वास करते हैं। उन...