महाराजगंज, सितम्बर 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर जनसमस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने डीएम को संबोधित मांग पत्र नायब तहसीलदार को सौंपा। कार्यकर्ताओं की मांग है कि समाज कल्याण विभाग में सैकड़ों महिलाओं का राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ का आवेदन पत्र कई वर्षों से लंबित पड़ा है, अभी तक उनके खाते में अनुदान की रकम नहीं आई है, जिन महिलाओं के खाते में अनुदान की रकम नहीं आई है, उनके खाते में तत्काल भेजने की कार्यवाही की जाय। इनकी मांग है कि जिन लाभार्थियों को पहले से वृद्धा पेंशन मिल रहा था, समाज कल्याण विभाग द्वारा उनका केवाईसी न होने के कारण हजारों लाभार्थियों का पेंशन रोक दिया गया है। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर उनका केवाईसी कराकर, अविलंब,...