पटना, जून 21 -- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत दिव्यांगजनों को अब हर महीने मिलने वाली राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 किये जाने पर बिहार विकलांग अधिकार मंच ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया है। बिहार विकलांग अधिकार मंच के राज्य सचिव राकेश कुमार और पूर्व जिला परिषद जसवीर सिंह कुशवाहा सहित अनेकों दिव्यांगों ने लगातार यह मांग उठाने का काम किया। दिव्यांगजनों के अधिकार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया था। मौके पर रंजीत कुमार, जोगिंदर कुमार गुप्ता, रितु चौबे, अजय कुमार, नवीन कुमार झा समेत अन्य ने मुख्यमंत्री को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...