कटिहार, जुलाई 12 -- मनसाही, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत भवनों में शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत प्रत्येक लाभुक के खाते में पेंशन की बढ़ी 1100 की राशि के स्थान्तरण को लेकर मुख्यमंत्री के साथ लाइव प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वृद्ध,विधवा एवं दिव्यांग लाभुक आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। कार्यक्रमों के दौरान मुख्यमंत्री एवं दोनों उप मुख्यमंत्रियों के साथ लाइव संवाद कार्यक्रम में लाभुकों से जुड़े। इस दौरान साहेब नगर पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में लाभुकों की तादाद इतनी ज्यादा रही की संवाद कक्ष में जगह कम पड़ गई। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री का लाभुकों के साथ यह लाइव संवाद कार्यक्रम प्रखंड क्षेत्र का एक सफल सरकारी आयोजन कहां जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से पंचायत सचिव, कार्यपा...