हाजीपुर, जुलाई 12 -- पेंशनधारियों में दिखी खुशी महुआ, एक संवाददाता पेंशनधारियों को 400 से 1100 रुपए पेंशन किए जाने के बाद पहली किस्त जारी होने के पूर्व जागरूकता अभियान चलाया गया और उनका फार्म भी भरा गया। शुक्रवार को यहां विभिन्न जगहों पर कैंप लगाकर पेंशन की बढी किस्त की जानकारी देने के साथ उनके नाम पते फॉर्म में भरे गए। पेंशन की राशि 400 से 1100 रुपए होने की जानकारी मिलने पर पेंशनधारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। पेंशनधारियों ने बताया कि पहले मामूली राशि मिलने से दवा भी खरीदारी नहीं कर पाते थे। महुआ के विभिन्न स्कूलों पर पेंशनधारियों के लिए जागरूकता कैंप लगाया गया। इस कैंप में उन्हें पेंशन की बढ़ी हुई पहली किस्त मिलने को लेकर उनके फॉर्म शिक्षकों द्वारा भरे गए। महुआ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अब्बूचक गोपालपुर में पेंशनधारियों के लिए शिविर ल...