लातेहार, दिसम्बर 3 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में केंद्र सरकार द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग,विधवा आदि पेंशन योजना की पांच दिसम्बर से लेकर 17 दिसम्बर तक सभी पंचायतों में सोशल ऑडिट की जाएगी। लातेहार के डीसी के आदेशानुसार बरवाडीह बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने इससे सम्बन्धित चिट्ठी निर्गत कर दी है। इसके लिए पंचायतवार नोडल पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त भी कर दिया गया है। निर्गत चिट्ठी के अनुसार जिन लाभुकों की पूर्व में पेंशन की सोशल ऑडिट नही हो पाई है। वैसे लाभुकों को ही ऑडिट में उपस्थित होना है। जिनकी ऑडिट पहले हो चुकी है, वैसे लाभुकों को उपस्थित नही होना है। बीडीओ ने पेंशन की सोशल ऑडिट का प्रचार- प्रसार करने का निर्देश मुखिया को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...