हरिद्वार, मई 5 -- लालढांग। हरिद्वार जिले के 1,63,452 सामाजिक पेंशन धारियों को जल्द राहत मिलने वाली है। अप्रैल की पेंशन न मिलने से बुजुर्ग, विधवा, विकलांग और अन्य लाभार्थी बैंकों के चक्कर काट रहे थे, लेकिन अब उन्हें राहत की उम्मीद जगी है। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी टीआर मलेठा ने बताया कि शासन ने बजट को मंजूरी दे दी है और पेंशन की पहली किस्त Rs.1500 जल्द ही लाभार्थियों के बैंक खातों में डिजिटल माध्यम से हस्तांतरित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह किस्त आगामी एक-दो दिनों में खातों में पहुंचने की संभावना है। वित्त वर्ष 2025-26 की यह पहली किस्त मिलने से वृद्धा, विधवा, विकलांग, किसान और अन्य श्रेणी के पेंशनधारियों को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...